बड़वानी – पुलिस के द्वारा युवक को घसीटने और झूमा झटकी का वीडियो हुआ वायरल , प्रेम सिंह सिकलीगर को घसीटते नजर आ रही पुलिस , शर्ट पकड़कर घसीटते हुए ले जाने का वीडियो हुआ वायरल , प्रेम सिंह वीडियो में पुलिस पर आरोप लगाते आ रहा नजर , एसपी निमिष अग्रवाल ने मामले में कहा , वाहन चेकिंग के दौरान प्रेम सिंह शराब के नशे में मिला , लायसेंस मांगने पर शुरू किया हंगामा , बाद में प्रेम सिंह सिकलीगर और उसका साथी बाईक वही छोड़कर चले गए , पुलिस मारपीट करते कही नजर नही आ रही , एसडीओपी राजपुर को मामले की जांच के दिए आदेश , पलसूद थाना क्षेत्र का मामला ।
मामले में पंजाब से देश के वरिष्ठ नेताओं और सिख समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठ रही है मनजीत सिंह सिरसा , सुखबीर सिंह बादल हरसिमरत कौर द्वारा ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कार्रवाई की मांग की गई है , बड़वानी जिले के पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल का कहना है कि मामले में जांच करवाई जा रही है वहीं जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे और जिस सिकलीगर व्यक्ति के साथ उक्त मामला हुआ है वह 2019 में जबलपुर के एक मामले में संलिप्त बताया जा रहा है