ब्रेकिंग
बड़वानी – जिले में 27 लोगो की रिपोर्ट आई कोरोना पाजिटिव , बड़वानी 10 ,
जुलवानिया 3 , सेंधवा 2 , राजपुर 2 , भातकी 2 , मेंणीमाता 2 , जुलवानिया 1, निवाली 1 , खेतिया 1, पानसेमल 1 सिलावद 2 , जिले में पॉजिटिव मरीजो की संख्या हुई 829 , 419 मरीज हो चुके स्वस्थ , 7 की हो चुकी मौत , 403 मरीजो का उपचार बड़वानी व इंदौर के अस्पताल में जारी , सेंधवा बीएमओ ओएस कनेल ने की पुष्टि ।

सेंधवा के दो लोगों में बताया जा रहा है कि एक बैंक कर्मी है बैंक ऑफ इंडिया और एक इंदिरा कॉलोनी निवासी व्यक्ति है , जानकारी के अनुसार दो-तीन दिन पूर्व ही बैंक ऑफ इंडिया को ताबड़तोडब बंद कर दिया गया था ग्राहकों के लिए

हेमन्त गर्ग