सेंधवा
अवैध हथियार के साथ कई गिरफ्तार, ईनामी बदमाश राजपाल भी गिरफतार पुलिस अधीक्षक बडवानी मनीष अग्रवाल द्वारा अवैध शस्त्रों के धरपकड अभियान के तहत सेंधवा शहर स्टाफ द्वारा 3000/ रूपये का ईनामी बदमाश राजपालसिंह पिता प्रधानसिंह निवासी ग्राम उमीं को 01(एक) देशी पिस्टल के साथ गिरफतार करने मे सेंधवा शहर पुलिस को एवं गठीत टीम को सफलता मिली है। पूर्व मे आरोपी राजपाल के विरूद्ध 03 आम्म्स एक्ट के प्रकरण थाना सेंधवा ग्रामीण मे बनाये गये थे। जब से आरोपी राजपाल फरार चल रहा था, पुलिस अधीक्षक बड़वानी ने आरोपी राजपाल की गिरफतारी के लिये 3000/ रू, का ईनाम घोषित किया था। 1. थाना सेंधवा शहर अप, क्र, 252/20
धारा 25 ए आम्म्स एक्ट आरोपी राजपालसिंह पिता प्रधानसिंह निवासी ग्राम उमरी जप्त एक देशी पिस्टल कीमत-15000/रू, इसी प्रकार थाना वरला क्षेत्र मे आज वैध हथियार खरीदने गए धार के 05 आरोपी मय वाहन एवं अवैध देशी पिस्टल एवं 12 बोर देशी रिवाल्वर के साथ गिरफतार किए गये है। गिरफ्तार आरोपीयो के नाम यह है-
1 ईदु पिता रईश मुसलमान उम्र 28 साल नि. त्रिपुरा जिला धार एक देशी पिस्टल कि,
15000/रु
2. राजशेख पिता असफाक शेख उम्र 28 साल, नि. त्रिपुरा जिला धारा एक देशी पिस्टल कि, 15000/रू 3. परवेज खांन पिता जाकीर खांन 22 साल नि, उटावद दरवाजा धार से एक देशी पिस्टल कि, 15000/रू एवं एक इन्डीको कार
4. सिरजुद्विन पिता सलाउद्दीन शेख मुस, उम्र 31 साल नि, रास मण्डल धार एक कारतुस कि,
500/रू
5. सरफराज पिता इकबाल शेख उम्र 23 साल नि, कुमा गड्डा धार देशी कट्टा खरीदने वालो की मदद करने वाले सेंधवा निवासी अकाश पिता प्रकाश जाति पाटील उम्र 28 वर्ष नि, पटेल कालोनी सेंधवा को गिरफ्तार किया गया देशी पिस्टल जप्त की गई है। जिसके पास से एक
नवागत पुलिस अधीक्षक बडवानी के कार्यशैली से कई सूचना उन्हें मिल रही है, इसी के तहत सेंधवा अनुभाग पुलिस को दिन पर दिन नई सफलता मिल रही है पुलिस टीम की सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कार देने की घोषणा की है।