दूसरे शहरो में जाकर अपना कोरोना वायरस पाॅजिटिव का इलाज करवाने वाले 58 लोगो की संख्या दर्ज हुई जिले की सूची में
दूसरे शहरो में जाकर अपना कोरोना वायरस पाॅजिटिव का इलाज करवाने वाले 58 लोगो की संख्या दर्ज हुई जिले की सूची मे
बड़वानी
बड़वानी जिले के ऐसे रहवासी जिन्होने इन्दौर सहित अन्य स्थानों पर जाकर अपनी कोरोना वायरस की प्रायवेट जाॅच करवाई थी एवं पाॅजिटिव आने पर अपना इलाज करवाया था, ऐसे 58 लोगो की संख्या को जिले में प्राप्त कोरोना वायरस पाॅजिटिव की संख्या में सम्मिलित किया गया है। इस संख्या को सम्मिलित करते हुये जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव संख्या बढ़कर 764 हो गई है। इसमें से 385 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि अब 372 लोगो का उपचार बड़वानी, सेंधवा एवं इन्दौर के अस्पताल में चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे ने बताया कि जिन लोगो ने प्रायवेट में अपनी जाॅच एवं उपचार कराया है उसमें अंजड़ के 2, बड़वानी के 3, निवाली का 1, पाटी का 1, पानसेमल के 3, राजपुर का 6, सेंधवा के 42 लोग सम्मिलित है, इसमें 35 पुरूष एवं 23 महिला है।
हेमन्त गर्ग