बड़वानी-कोविड केयर सेंटर में रक्षाबंधन के पर्व पर परिवार से दूर कोरोना से जूझ रहे लोगो ओर क्वारण्टेन किये गए लोगो को त्यौहार पर विशेष भोज का इंतजाम प्रशासन की ओर से किया गया खीर पूड़ी इत्यादि के साथ व्यंजन बनवाये गए,रक्षाबंधन में भाइयो की सुनी कलाई पर एएनएम द्वारा रक्षा सूत्र बांधे ओर राखी पर्व पर आनंद के पल कोरोना सेंटर पर नजर आए,राखी पर्व पर जामली के कोविड केयर सेंटर में भर्ती युवाओं- बच्चों के कलाई पर राखी बांधकर उनकी बहन का धर्म इस बार कोरोना ड्यूटी कर रही एएनएम द्वारा निभाया गया
हेमन्त गर्ग