कलेक्टर ने सायकिल से पहाड़ी पहुंच कर किया पौधारोपण.
बडवानी/अंजड–बडवानी जिला पर्यावरण के लिहाज से बहुत समृद्ध है। इसका संरक्षण जरूरी है। पौधारोपण कर पहाडी पर संरक्षण किया जायेगा, यह सराहनीय है। यहां पहाड़ी पर जो शंकर मंदिर बना है उसके भी श्रावण मास के आखिरी सोमवार के दिन दर्शन किया, वहीं ग्रामीणों की मांग पर इस पहाडी को न्यु सर्किट हाउस की तरह पहाडी पर नर्सरी तैयार करने की मांग पर सायकलिंग कर बडवानी से 9 किलोमीटर दुर गांव लोनसरा मोटीबैडी पहुंचे कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने पहाड़ी पर कही। वह यहां पर आज पौधारोपण करने पहुंचने थे।
आज ग्राम लौनसारा के शिव मंदिर टेकड़ी पर बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह जी वर्मा के सानिध्य में ग्राम लोनसारा के सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़वानी जिले के वन मंडल अधिकारी अनुपम सहाय बड़वानी के तहसीलदार राजेश पाटीदार बड़वानी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बी एस चौहान जनपद पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी ग्राम के सरपंच सचिव साथ ही रेवा कुंज हैप्पीनेस क्लब के सभी सदस्य जिसमें आनंद कल्ब के मास्टर ट्रेनर अनिल जोशी, ओम शर्मा दीपेश पांडे एवं समस्त पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।
Prev Post
Next Post