एक साथ 20 कोरोना पाजेटिव 700 पार हुआ आंकड़ा

ब्रेकिंग बड़वानी
20 लोग एक साथ कोरोना पाजेटिव

बड़वानी
जिले में लगातार आ रहे हैं कोरोनावायरस केस आज 20 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव जिसमें बड़वानी का एक सेंधवा का एक निवाली का एक 12 लोग राजपुर के वही अंजड़ ठीकरी के पांच लोग कोरोना पाजेटिव पाए गए, कुल 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 720 हो गया,
यह राहत की बात है कि आज कम लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है 2 दिनों से लगातार 100 ओर 70 लोगो की रिपोर्ट पाजेटिव आने से चिंता बढ़ गई थी जिले के लिए,20 लोग पाजेटिव एसडीएम सेंधवा ने की पुष्टि