दिशा जयंतीलाल वर्मा स्कूल में प्रथम, मिठाई खिलाकर दी बधाई

दिशा जयंतीलाल वर्मा स्कूल में प्रथम, मिठाई खिलाकर दी बधाई*

बड़वानी:- नगर बड़वानी की स्थानीय सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा दिशा जयंतीलाल वर्मा ने कक्षा 12 वी में गणित विषय मे 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर परिवारजनों ने मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की । एवं छात्रा के उज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि पर रमेशचन्द्र वर्मा,जयंतीलाल वर्मा,हिरेंद्र अमझरे, श्रीमती सुभद्रा वर्मा ,श्री मति सुनीता वर्मा , आस्था वर्मा ,अनिकेत वर्मा,प्रथम वर्मा ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।