कोरोना पाजेटिव डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पहुचा अस्पताल

बिना एम्बुलेंस पैदल बुलवाया पाजेटिव मरीज को अस्पताल

अंजड – कोरोनो पाजेटिव को लेकर लापरवाह प्रशासन, कोरोना पॉजिटिव मरीज खुद पैदल पहुंचा अस्पताल, वार्ड नं 8 का रहने वाला है कोरोना पॉजिटिव, शासकीय कर्मचारियों के कहने पर पैदल अस्पताल पहुंचने की कही मरीज ने बात, डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर बाजार से गुजरते हुआ पहुंचा अस्पताल,अंजड़ सिविल अस्पताल का मामला, मौके पर पहुंचे संयुक्त कलेक्टर विरसिंग चौहान के सामने वार्ड के अन्य लोगों द्वारा कोरोना मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने कि शिकायत करने पर उन्होंने मौके पर मौजूद तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों से मामले में बात की,तहसीलदार राजेश कोचले ने कहा जांच करवाऐंगे

सतीश परिहार