बड़वानी
जिले में कोरोना का फिर वार वायरस संक्रमण का भयावह रूप अब सामने देखने को मिल रहा है जब 102 लोगों की रिपोर्ट एक साथ पाजेटिव आई है जिले का यह अब तक का सबसे बड़ा कोरोनावायरस अटैक है जब आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है प्रशासन के लिए भी अब चुनौती पूर्ण वातावरण में काम करना कितना मुश्किल होगा यह देखने वाली बात होगी
सेंधवा राजपुर, खेतिया, पानसेमल, निवाली, वरला, बड़वानी अंजड लगभग 10 से अधिक स्थानों से 102 पाजेटिव निकलने की बात सामने आ रही है
निवाली के 7 ,1 बलवाड़ी, 2 वरला, सेंधवा के 5
3 तलावडी महोल्ला, तो 1 सरस्वती कालोनी, 1 भगवती कालोनी, तो वहीं अंजड के वार्ड नं 8 का एक पुरूष वार्ड नं 13 कि दो बालिका, वार्ड नं 13 की एक बालिका, एक बालक, वार्ड नं 11 का एक पुरुष , वार्ड नं 12 का एक पुरूष एक बालिका, वार्ड नं 7 से तिन महिला, वार्ड नं 9 से एक पुरूष, वार्ड नं 10 से एक पुरूष सहित धार जिले के एक व्यक्ति को बडवानी जिले की सुची में शामिल किया गया है,
फिलहाल
आधिकारिक तौर पर इस सूची की अभी तक पुष्टि नही की गई जबकि सोशल मीडिया में इस सूची का जिक्र है