363 और लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई निगेटिव
1-बड़वानी
जिले से भेजे गये सेम्पल में से 363 लोगों की रिपोर्ट और निगेटिव प्राप्त हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार अभी तक जिले से 8980 लोगो के सेम्पल जाॅच हेतु भेजे गये थे, इसमें से अभी तक 6863 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव एवं 401 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। वही 1613 लोगो की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना शेष है।
2- 8 कोरोना वायरस पॉजिटिव को इलाज के बाद मिली छुट्टी
बड़वानी
बड़वानी के 8 कोरोना वायरस पॉजिटिव को उपचार के पश्चात सोमवार को आइसोलेेशन वार्ड से छुट्टी मिल गई। इसमें बड़वानी का सरफु उददीन अलाउदीन, सेंधवा के सुश्री अंजु मुकेश शर्मा, सुश्री अर्चना कल्याण शर्मा, कल्याण विद्याधर शर्मा, निकिल कल्याण शर्मा, शुभम कल्याण शर्मा, बबलू रामा चैहान, शिवम मुकेश शर्मा सम्मिलित है।
हेमन्त गर्ग