बैंक मैनेजर कोरोना पॉजिटिव, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

 

अंजड-अंजड के करीब तलवाडा बुजुर्ग में बडवानी-राजपुर रोड स्थित बैंक आँफ इंडिया के मैनेजर कोरोना संक्रमित होने से बैंक को बंद कर दिया गया है, इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। बैंक के बाहर नोटिस लगाया है कि अगला आदेश आने तक बैंक बंद रहेगा,ग्राम पंचायत द्वारा क्षेत्र को सेनेटाइज कर कंटेटमेंट एरिया बनाया गया है तहसीलदार बडवानी राजेश पाटीदार ने पुष्टि की। बीएमओ सिलावद राधेश्याम नरगांवे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आमजनों और संम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग करवा रहै है,वहीं ग्रामीणों के लेनदेन करने का एकमात्र विकल्प बंद होने से परेशानियों का सामना भी करना पडेगा और गांव मैं संक्रमण का पहला मामला होने से भय का वातावरण भी बना हुआ है, वैसे बैंक मेनेजर अंजड शहर के निवासी हैं और उनको कल कोवीड केयर सेंटर भेजा जा चुका है