सेंधवा
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कोरोना पायजेटिव आने के बाद पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य ने भी अपने आप को होम आयशोलेट कर लिया है । भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि सेंधवा के लिए उन्होंने मंत्री रहते कई योजनाएं बनाई थी उसमें नर्मदा का पानी सेंधवा लेन की 1298 करोड़ की योजना लंबित हो रही है जो किसानों के हिट में महत्व पूर्ण है इसको लेकर दो दिन पूर्व वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की थी चुकी वे कोरोना पायजेवटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर उनके सम्पर्क में आये लोग अपना टेस्ट करवा लें ओर अपने आप को होम आयसूलेट कर ले । पूर्व मंत्री आर्य ने भी अपने आपको होम आयसूलेट कर परिवार से अलग कर लिया है वे अपना टेस्ट भी करा रहें है ।