अंजड सतीश परिहार
पुलिस थाना अंजड के तहत मोहिपुरा क्षेत्र में पुलिस ने चार लोगों को जुआ खेलते धरा है। पुलिस ने जुआरियों से 3100 रुपये व ताश के पत्ते और चार मोटर साइकिलें बरामद कि हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में लोग जुआ खेल हैं। गुरुवार को पुलिस ने मोहीपुरा क्षेत्र पुनर्वास में दबिश दी और खेत की आड़ में चार लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ किया। दो दिन के अंदर पुलिस की यह दूसरी बड़ी सफलता है। दो दिन पहले एसपी बडवानी की स्पेशल टिम ने छापरी में पुलिस ने 13 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा था। इनसे पुलिस ने 56000 हजार रुपये बरामद किए थे,
क्षेत्र के खेतों में चलता है जुआ
आपको बतादें की अंजड क्षेत्र में टेबल के नाम से काफी लोग एकत्रित होकर जुंआ खेलते है जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा दूसरे जिलों से भी लोग यहां पर जुआ खेलने आते हैं।
पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए जुआरियों को पकड़ा जाता है तो जुआरियों के साथ साथ खेत मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाना चाहिए तभी यह अपराध रूक सकेगा। बरहाल अंजड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में अब तक गैमलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान पुलिस ने अमर पिता शंकर मानकर उम्र 25 साल निवासी मोहीपुरा, चंदन पिता नानूराम मानकर उम्र 25 साल निवासी मोहीपुरा , उमंग पिता भागीराम यादव 24 साल निवासी पिपरी , रविन्द्र पिता कालु उम्र 26 साल निवासी मोहीपुरा के पास से 3100 सौ रुपये नगद राशी ,ताश पत्ते और चार मोटरसाइकिल जप्त की गई इन सभी पर धारा 13 जुआ एक्ट लगाकर गिरफ्तार किया गया आरोपीतों को जमानत पर रिहा करते हुए मोटरसाइकिलों को थाना अंजड में खडा करवाया गया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने में थाना प्रभारी विनय आर्य की टीम में सहायक उपनिरीक्षक बलवंत सिंह बिसेन, ओम्कार साल्वे, जितेंद्र और सैनिक संजय का सहयोग रहा।