निरज अमझरे पलसूद :- मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता योजना में नगर परिषद के माध्यम से सोनु पति लछा , गणपत पिता नाथी की मृत्यु होने पर श्रमिक के उत्तराधिकारी को तत्काल 5 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता के लिए दी गई उन्हें दो लाख की राशि शासन के द्वारा खाते मे दी जाऐगी इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमा वास्कले ,व उपाध्यक्ष संतोष चितावले, नपा मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहन अलावे, पार्षद देवेंद्र सोलंकी ,पार्षद प्रतिनिधी मनोज राठौड भुरला सोलंकी उपस्थित थे