बड़वानी 22 जुलाई / मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद हेतु निर्वाचित बड़वानी जिले के रहवासी डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी ने बुधवार को दिल्ली में राज्यसभा सांसद पद की शपथ ग्रहण की है। इस अवसर पर डाॅ. सोलंकी द्वारा परम्परागत पहनी गई पोशाक लोगो का आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी रही । डाॅ. सोलंकी के साथ ही मध्यप्रदेश से निर्वाचित दो अन्य सदस्य श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं श्री दिग्विजयसिंह ने भी राज्यसभा सांसद की शपथ ग्रहण की है। इन सभी को शपथ गृहण उपराष्ट्रपति श्री वेंकया नायडू द्वारा दिलवाई गई ।
डाॅ. सोलंकी ने शपथ ग्रहण के पूर्व लोकतंत्र के मंदिर की सीड़ियों पर मत्था टेककर देश, राज्य, क्षेत्र के विकास में योगदान देने का प्रण भी लिया है।