बड़वानी
अंकित चावड़ा
पुलिस अधीक्षक बडवानी के निर्देशन मे अनुभाग सेंधवा पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही
थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरीयो की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अनुभाग धोनी पर पुलिस बल की विशेष टीम गठीत की जाकर माल मश्रुका की पतासाजी हेतु कार्यवाही करते हुये थाना सेंधवा ग्रामीण एवं थाना वरला तथा थाना सेंधवा शहर पर निम्नलिखित चोरीयो का मश्रुका जब्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासील की गयी है :
थाना वरला अंतर्गत दिनांक 03.07.20 की रात्रि में न्यु विजय एकेडमी टावर फल्या ग्राम केरमाला थाना वरला में हुई चोरी में थाना वरला क्षेत्र के चार अपचारी बालको से 05 पंखे सिलीग, सर्विस केबल 300 फीट, एवं रबर का पाईप कुल किमती 26,000 रू का मश्रुका जप्त किया गया है। थागा वरला अंतर्गत दिनांक 22.07.20 मे थाना वरला मे वाहन चेकिंग के दौरान प्रविण पिता सिर्फ मौरे उम्र 21 साल निवासी ग्राम बडीयापानी से तीन मोसा एवं एक स्कुटी एक्टीवा को जप्त कर धारा 41(1/4)102 जाफौ, 379 भादवि मे गिर, किया गया हैं। जिसमे से दो मो.
सा.कस्बा सेंधवा से चोरी की गयी है अन्य दो मो.सा. के वाहन के मालिको के संबंध मे जानकारी प्राप्त की जा रही है। थाना सेंधवा ग्रामीण अंतर्गत दिनांक 26.04.2020 की दरमियानी रात्री मे ग्राम मेहतगांव मे हाईस्कुल का चैनल गेट व आफीस का ताला तोडकर हाईस्कुल के आफीस मे हुई चोरी में आरोपी भीनु पिता गंगाराम वास्कले उम्र साल निवासी ग्राम झोपाली एवं उसके साथी राहुल पिता रतन सिंह सोलंकी उम्र 18 साल निवासी झोपाली से कम्प्युटर, सीपीयू, मानीटर, किबोर्ड, युपीएस, माउस आदि एवं प्रकरण में उपयोग में ली गयी मो.सा. एमपी.46एलएल.1576 कुल किमती 50,000 रूका मका जप्त किया गया है तथा एक अन्य आरोपी लड्डु पिता शंकर मानकर निवासी झोपली का फेरार है। थाना सेंधवा शहर दिनांक 1516012019 की रात्रि में शास. बालक हाईस्कुल इंदिरा कालोनी सेंधवा मे हुई चोरी में आरोपी आरोपी राहुल पिता रतन सोलंकी उम्र 18 साल निवासी ग्राम झोपाली से सीपीयू एवं एक इनवेटर जप्त किया गया है। एक अन्य आरोपी प्रवीण पिता सियाराम बारेला आदिवासी बड़ी पानी की गिर. शेष है ।
इस पुरी कार्यवाही मे एसडीओपी सेंधवा अरुणेन्द्र सिंह बघेल के नितृत्व में थाना प्रभारी वरला, सेंधवा शहर, सेंधवा ग्रामीण तथा कार्यालय स्टाफ एवं उनि विमल तिवारी थाना वरला, उनि रोहीत पाटीदार थाना सेंधवा शहर, सउनि रणजीत सिंह जाट सेंधवा शहर सउनि संजीव पाटील सेंधवा ग्रामीण, सउनि अशोक चंद्र पाटीदार एसडीओपी कार्यालय, प्रआर 172 संजय पाण्डे सेंधवा शहर, प्रआर 269 रमेश यादव सेंधवा शहर, प्रआर 416 विवेक शर्मा सेंधवा ग्रामीण, प्रआर 366 अशोक यादव सेंधवा ग्रामीण, प्रआर 123 चंद्रशेखर पाटीदार सेंधवा ग्रामीण, आर 263 गणेश सेंधवा शहर, आर 319 मुकेश गिरवाल सेंधवा शहर, आर गौरव सेंधवा ग्रामीण, आर चालक बाबू वसुनिया की उल्लेखनीय भुमिका रही