पुलिस को लगातार मिल रही कामयाबी बड़ा असलाह बरामद

बड़वानी – अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार , 9 पिस्टल , रिवाल्वर और 12 बोर के देशी कट्टे जब्त , 256 नग जिंदा कारतुस जब्त , 2 लाख 23 हजार रुपए की कीमत के हथियार और कारतुस जब्त , अवैध हथियार निर्माण की सामग्री भी जब्त , आरोपी गुरुदयाल निवासी उमर्टी गिरफ्तार , अन्य राज्यो से भी जुड़े मामले के जुड़े होने की संभावना , पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने किया मामले में खुलासा ।