अंजड
सतीश परिहार
अंजड़ के पास छापरी के नजदीक 13 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा ताश की गड्डी या और ₹58000 नगदी जप्त करने सहित 11 मोटरसाइकिल भी पकड़ी, एसपी बड़वानी के निर्देशन में स्पेशल टीम ने मारा छापा अंजड़ इलाके में बड़ा जुआ पकड़ा गया, एसडीओपी एस एस जमरा बड़वानी ने मामले की दी जानकारी,13 लोगो को पकड़ा गया,त्रिपाल लगाकर खेल रहे थे जुआ खेल रहै थे। टीम में बडवानी से प्रोवेजनल डीएसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित बडवानी कोतवाली 3 आरक्षक और अन्य थानों से बनी टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया,
टीम के द्वारा की गई छापेमारी के बाद अंजड़ पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए कहा गया अंजड़ थाना पर की जा रही है मामले में कार्यवाही,अंजड़ क्षेत्र में चल रहे जुए को अंजड़ पुलिस के द्वारा न पकड़ते हुए स्पेशल टीम द्वारा पकड़ना अंजड़ पुलिस की कार्यशैली पर खड़ा कर रहा है सवालिया निशान