13 पाजेटिव फिर आये सामने बढ़ता आंकड़ा 300 के नजदीक

*बड़वानी के 13 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव*
*इसमें 2 बड़वानी के, अंजड़ के 2, निवाली के 3, सेंधवा के 3, पानसेमल के 3 लोग सम्मिलित है।*
बड़वानी जिले में नही थम रहा कोरोना का कहर,आज फिर 13 पाजेटिव आये सामने ,जिले के सेंधवा, नीवाली, पानसेमल ,अंजड से आये नए पाजेटिव सामने,इसी के साथ जिले में कोरोना पाजेटिव आंकड़ा बढ़कर 287 हुआ

*जिन 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें बड़वानी की 32 वर्ष की महिला एवं 52 वर्ष का पुरुष , अंजड़ का 32 वर्षीय एवं 29 वर्षीय पुरुष, पानसेमल का 45 वर्षीय तथा 25 वर्षीय पुरुष एवं 27 वर्षीय महिला, निवाली का 50 वर्षीय एवं 35 वर्षीय पुरुष तथा 46 वर्षीय महिला, सेंधवा का 50 वर्षीय, 33 वर्षीय , 32 वर्षीय पुरुष सम्मिलित है।*