कलेक्टर तोमर ने अपने कार्यकाल की उपलब्धि का श्रेय दिया साथी अधिकारियों एवं कर्मचारियों

बड़वानी

जिले से स्थानांतरित कलेक्टर श्री अमित तोमर ने अपने कार्यकाल की उपलब्धि का श्रेय साथी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया है। अपने बिदाई अवसर पर बोलते हुये उन्होने सभी अधिकारियों को दिये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुये विश्वास जताया कि आने वाले अधिकारी को भी सभी इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे। जिससे जिला उन्नति के मार्ग पर सतत अग्रसर बना रहे ।
शुक्रवार को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में साथी अधिकारियों ने स्थानांतरित कलेक्टर श्री अमित तोमर को बिदाई अवसर पर प्रतिक चिन्ह भेंट कर, उनके बड़वानी में पदस्थ कलेक्टरों में सबसे लम्बे कार्यकाल की सराहना करते हुये उनके साथ किये गये कार्य के दौरान के अनुभव सांझा किये ।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला, एसडीएम सेंधवा श्री घनश्याम धनगर, एसडीएम पानसेमल श्री सुमेरसिंह मुजाल्दे सहित समस्त राजस्व अधिकारी, जिला अधिकारी उपस्थित थे ।