अंजड सतीश परिहार
बडवानी जिले की ए क्लास की श्रेणी मौजूद कृषि उपज मंडी में केंद्र सरकार द्वारा कृषक व्यापार और वाणिज्य संवर्धन सरलीकरण अध्यादेश 2020 के विरोध स्वरूप गुरुवार को समस्त कर्मचारियों के मंडी गेट पर ताला जडकर सामूहिक अवकाश पर रहै,इससे वेयर हाउस में गेहूं, चावल और डीएमओ मार्फेड गोदाम में खाद लेकर आए ट्रकों के चालक परेशान होते दिखाई दिये,मेन गेट बंद होने के चलते खुलवाकर निकलने के लिए भटकते हुए दिखाई दिये, कर्मचारियों ने मंडी प्रांगण एवं कार्यालय बंद रखा ताला बंदी कर मंडी कर्मचारियो द्वारा का विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम बडवानी को एक ग्यापन सौंपा, जिसमें नये लागू किये गये माँडल एक्ट को वापस लेने और कर्मचारियों को राज्य सरकार का कर्मचारी घोषित करने की मांग की है,
आपको बतादें की मांडल एक्ट के लागू होने से किसानों को कई विसंगतियों का सामना करना पडेगा,जैसे कोई भी पेन कार्ड धारक कृषकों की उपज को मंडी के बगैर नियंत्रण के खरिदी कर सकेगा इससे धोखाधड़ी के प्रकरण बढेगे इसके अलावा करोड़ों रुपए सालान आय देने वाली मंडीयों के हजारों कर्मचारी रोड पर आजायेंगे वहीं किसानों के साथ अराजकता का माहौल बन जायेगा, इन्हीं सब मांगो को लेकर मंडी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा ग्यापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से दिया गया है जिसमें कृषक, व्यापारी, हम्माल, तुलावटियों एवं मंडी बोर्ड अधिकारियों द्वारा मांगे नहीं मानी जाने के कारण अब 21 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने की रणनीति बनाई जा रही है,