आबकारी की बड़ी कार्रवाई हजारों लीटर महुआ लहान और कच्ची शराब पकड़ी

अंजड-

सतीश परिहार

कलेक्टर अमित तोमर के आदेश व जिला आबकारी अधिकारी बड़वानी के.एस. मुजाल्दे के निर्देशन में आबकारी अपराध नियंत्रण बल द्वारा संयुक्त अभियान में गुरुवार देरशाम वृत अंजड तहत नर्मदा नदी के किनारों के आसपास के क्षेत्रों के अंदरूनी क्षेत्र में दबिश दी गई दबिश के दौरान आंवली,छोटा बडदा, गोलाटा, मोहिपुरा, केशरपुरा, में नर्मदा नदी के किनारे के अलग अलग 10 स्थानों से लगभग 3000 हजार कि.ग्राम महुआ लहान मौके पर बरामद करके नष्ट किया गया तथा 40 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई है जिसका अनुमानित बाजार मुल्य 1 लाख 52 हजार रूपयों के लगभग है,वहीं 10 अग्यात लोगों पर प्रकरण दर्ज किये गये है। उक्त कार्यवाही में उडनदस्ता प्रभारी उपनिरीक्षक आनंदपाल सिंह मंडलोई, अंजड वृत्त प्रभारी उप निरीक्षक बीएस जमरा आबकारी उप निरीक्षक, के.एम. मंगोदिया, मुख्य आरक्षक दिलीप जायसवाल, आरक्षक हुकूमचंद्र पाटिदार, श्रीमती गंगा सोलंकी, प्रदिप भावसार, महेश गुप्ता, इरफान अली शामिल रहै।