दिन दहाड़े महिला के साथ किया गैंग रेप लुटे 25 हजार रुपये

बरु फाटक

टीना मित्तल

ग्राम बरुफाटक नर्सरी पर घटी अनहोनी

ग्राम जुलवानिया के निकट की 30 वर्षीय महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से  कटनी पूरा अपनी भुआजी के यहां से  अपने घर गोरवाड़ी जुलवानिया जा रही थी तभी  ग्राम बरुफाटक बाय पास पर बनी नर्सरी पर शौच के लिए रुके महिला शौच के लिए नर्सरी के जंगल की ओर गयी वही पति वाहन के पास रोड़ पर खड़े थे महिला के काफी देर तक नही आने पर पति ने जंगल की ओर जाकर देखा तो 4 व्यक्ति महिला को घेरे हुए थे व जैसे ही पति मोके पर पहुँचा 2 लोगो ने पति को डंडे से पकड़ लिया व महिला के साथ अन्य 2 व्यक्तियों ने गेंग रेप किया वही बताया गया कि दम्पत्ति के पास रखे 24 हजार रुपये भी लूट लिए व दम्पत्ति को डराया गया व दम्पत्ति को पुलिस को सूचित करने से मना किया वही बाइक सवार अपराधियो ने वाहन की नम्बर प्लेट पर कपड़ा बांड रखा था व दम्पत्ति का पीछा कर घटना के बाद जुलवानिया तक चाकू की नोक पर छोड़ने गए व पुलिस या अन्य किस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी