बड़वानी
बड़वानी के 12 कोरोना वायरस पॉजिटिव को उपचार के पश्चात मंगलवार को बड़वानी के आइसोलेेशन वार्ड से छुट्टी मिल गई। इसमें बड़वानी के वहिदा इदरीश, तस्किन सादिक शेख, कनिज इदरीश, साना इदरीश, उजेर इदरीश एवं अर्शी सादिक, राजपुर के किशोर बालमुकुंद, राजेन्द्र चम्पालाल, भागाबाई उदयराम, गोरीलाल उदयराम एवं आइसा निसार, सेंधवा के भारत आनंद सम्मिलित है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे ने बताया कि अभी तक बड़वानी में 204 लोग कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाये गये थे, इसमें से 135 लोगो को उपचार के पश्चात् अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होने बताया कि अब 65 कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो का उपचार चल रहा है। जबकि 4 व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।