एक साथ 13 पाजेटिव बड़ा कोरोना विस्फोट

*बड़वानी में 13 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव*
*अब जिले में कोरोनावायरस प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 200*
*इसमें से उपचार पश्चात 123 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज*
*आज जिन 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें 2 लोग राजपुर के, 8 लोग सेंधवा के, 1 देहदला का, 2 पीपलकुंड के सम्मिलित है।*
*राजपुर में 41 वर्षीय पुरुष एवं 19 वर्षीय युवा, सेंधवा में 51 वर्षीय पुरुष, 47 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय पुरुष ,29 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष एवं 43 वर्षीय महिला, 51 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवती, ग्राम देहदला की 60 वर्षीय महिला, ग्राम पीपल कुंड की 27 वर्षीय महिला एवं 5 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।*