सेंधवा में दिन 3 का कम्प्लीट लॉक डाउन आदेश जारी

सेंधवा

सोमवार से बुधवार 3 दिन का पूर्ण लोक डाउन

सेंधवा -कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते सेंधवा में 3
दिन का कम्प्लीट लोक डाउन लगाने की घोषणा की गई,रविवार सोमवार मंगलवार बुधवार को कम्प्लीट लॉक डाउन की घोषणा ,एसडीएम सेंधवा घनश्याम धनगर ने शहर के प्रबुद्धजनों की बैठक ली जिसमें विभिन्न वर्गों के लोगो जनप्रतिनिधियों समाजसेवी व्यपारियो द्वारा अपने मत रखे किसी ने लोक डाउन के पक्ष में किसी ने विपक्ष में बात रखी जिसके बाद अधिकारियों द्वारा आपस मे चर्चा कर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लिया गया जिसके तहत सिर्फ मेडिकल ओर दुध को समयानुसार छूट दी गई है बाकी समस्त दुकान व्यापार पूर्ण रूप से बन्द रखे जाएंगे इस तरह का निर्णय लिया गया,इस लोक डाउन में आम लोगो को बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने की अनुमति नही रहेगी ,इस आदेश का उल्लंघन करने पर चलानी कार्यवाही की जाएगी ,बैठक में विधायक ग्यारसीलाल रावत, एसडीएम घनस्याम धनगर,एसडीओपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ,थाना प्रभारी टीएस डावर, तहसीलदार एस आर यादव ,शहर के गणमान्य नागरिक ओर शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे ,बैठक मंडी समिति सभागार में सम्पन्न हुई,आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंध रखेगा सिर्फ आपात स्थिति में निकल सकेंगे,उसके बाद दुकान शाम 7 बजे तक दुकान खुलने का निर्णय मान्य रहेगा