करंट की चपेट में आने से दो भैंस की मौके पर मौत

 

अंजड से लगे बोरलाय गांव से लगे नाले किनारे खेतों में करंट की चपेट में आने से दो भैंसे मर गई। पक्षु मालिक नानुराम गणपत धनगर ने थाने पर आवेदन देते हुए बताया की शनिवार दोपहर 3 बजे खेतों में भैंस को चराने ले गया था। भैंस चरने के दौरान बिजली खंभे से टुटकर जमीन पर पडे तारों की चपेट में आ गयी। जिससे घटना स्थल पर ही दोनों भैंसों की मौत हो गयी। घटना स्थल पर मौजूद पशुपालक और साथ अन्य मौजूद लोगों ने घटना की सूचना विघुत विभाग को देकर बिजली बंद कराई जिसके बाद अंजड थाने पर आकर आवेदन किया, पिडीत पक्षुपालक नानुराम धनगर ने बताया विघुत विभाग की इस लापरवाही से मुझे 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, मेरे साथ वहां मौजूद अन्य लोगों की जान भी जा सकती थी, पुलिस को दिये आवेदन के बाद देरशाम पक्षुचिकीत्सक डाँक्टर द्वारा मृत दोनों भैंसों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है,
पिडीत पक्षुपालक ने बिजली विभाग से मुआवजे देने की मांग की है।
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अंजड ग्रामीण प्रथम (बोरलाय) वितरण केंद्र प्रभारी जे.ई. विवेक मिश्रा ने फोन पर बताया कि–वहीं बिजली खंबे से तार टुटने की घटना पर बगले झांकने लगे और कुछ भी जवाब नहीं दे पाए और सिर्फ इतना कहकर फोन कट कर दिया की अभी अधिकारी आ रहै है