सेंधवा
माइक्रो फ़ायनेस कम्पनी के पेमेंट कलेक्शन करने वाले व्यक्ति से दिन दहाड़े 58300 रुपये की लूट के मामले में खुलासा किया गया, 4 आरोपी कमल साजन अनिल सुरेश को ग्रिफ्तार किया छोटी जुलवानिया ओर जमानियां के आरोपियों से 37000 रुपये जप्त किये गए ,मामले में खुलासा करते हुए एसडीपीओ सेंधवा तरुणेंद्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी ग्रामीण बी आर वर्मा, ने मामले में बताया कि पैसे खाने पीने और पूर्व में हुए विवाद मामले के चलते इस लूट को अंजाम दिया गया, घटना ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम मेहतगांव गांव में डेब नदी के किनारे दिनांक 8 7 2020 को दोपहर में कन्हैया लाल चौहान के साथ हुई थी जोकि माइक्रो फाइनेंस कंपनी एलएनटी में कार्य करता है घटना के बाद तत्काल मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी थी और पुलिस को जल्द ही इस मामले में सफलता मिली