अज्ञात वन्य प्राणी के अवशेष मिले 

धनोरा

मुखबिर की सूचना पर धनोरा वनपरिक्षैत्र के रेंजर असीम भूरिया, डिप्टी रेंजर विशाल यादव अपनी टीम के साथ ग्राम आमझिरी बीट के कुंबापानी पहुचे ।जहा पर एक घर के आंगन मैं बने पशुओं के बाङे मैं पंहुचे जहा छानबीन करने पर अज्ञात वन्य प्राणी का मुह और पैर के एक माह पुराने अवशेष मिले, वही वन्य प्राणी को मारने मैं उपयोग किये गये हथियार भी बरामद किये । अज्ञात वन्य प्राणी को मारने वाले आरोपीयो की तलाश की जा रही है। अज्ञात वन्य प्राणी का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह पशु चिकित्सक द्वारा किया जायेगा । तभी पता चल पायेगा की कौन से अज्ञात वन्य प्राणी के अवशेष है।अपराधी का नाम कमीश पिता गुलसिंग बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही हैं