अंजड–अंजड से लगे ग्राम पंचायत मोहिपुरा द्वारा तहसीलदार अंजड से ग्राम पंचायत की छापरी फाटे पर स्थित फिल्टर प्लांट के समीप शासकीय भूमि पर बाहर से आज ए कुछ लोगों द्वारा किये अवैध कब्जा हटाने के लिए सरपंच सहित ग्रामीणों ने आवेदन तहसीलदार श्री राजेश कोचले को दिया। ग्राम पंचायत के सरपंच गुदाम ने बताया है कि ग्राम मोहिपुरा के क्षेत्र में रिक्त पड़ी जगह पर कुछ बाहर से आए लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिससे ग्राम में खुली जगह नहीं बची है। यदि उक्त भूमि अतिक्रमण मुक्त करा दी जाए, तो वह जमीन गांव के लिए भूमि आरक्षित हो सकती है। आवेदन मिलने के बाद ग्रामीणों को आस्वस्थ करते हुए इस संबंध में तहसीलदार राजेश कोचले ने आज ही स्थल निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के बात कही हैं।इस अवसर गांव के सचिव सहित वरिष्ठ और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।