सेंधवा-20 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार ,मामला ग्रामीण थाना सेंधवा अंतर्गत जमनिया एबी रोड राई फाटा का ,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महाराष्ट्र की ओर से आ रहे बाइक सवार को पकड़ा जांच में 20 किलो अवैध गांजे का परिवहन का मामला आया सामने ,पल्सर बाइक पर सवार सुंदर लाल पिता रेबला पावरा उम्र 25 वर्ष निवासी रोहिणी महाराष्ट्र पकड़ा गया, मादक पदार्थ गांजा जप्त मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ की
विस्तार से
दिनांक 09.07.2020 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली की एक व्यक्ती मोटर साइकिल पर मादक पदार्थ गांजा लेकर महाराष्ट्र तरफ से सेधवा की ओर आ रहा है। सूचना से पुलिस अधीक्षक बड़वानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एसडीओपी महोदय सेधवा को तत्काल अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक व्दारा तत्काल उक्त अज्ञात व्यक्ती को घेराबंदी कर पकड़ने हेतु निर्देशीत किया गया ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी के मार्ग दर्शन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय के निर्देशन में टीआई बी आर वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया एवं गठीत टीम व्दारा जामनिया ए.बी.रोड राई फाटा पर नाका बन्दी की गई । बाद मुखबिर के बताये अनुसार एक पल्सर मोटर सायकल बिना नम्बर की आते दिखी जिसके पिछे एक प्लास्टीक कि सफेद कलर कि थैली बंधी थी। जिसे धैराबंदी कर पकड कर मोटरसाइकिल चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पता सुंदरलाल पिता रेबला पावरा उम 25 साल निवासी रोहणी महाराष्ट्र का होना बताया। मोटर साईकिल पर बंधी सफेद कलर की थैली को खोलकर चेक करने पर उसमें मादक पदार्थ गांजा 20 किलो वजनी होना पाया गया। उक्त व्यक्ती के पास उक्त गांजे के सम्बंध में कोई वैध प्रपत्र न होने पर आरोपी को हिरासत में लिया गया एवं उससे मोटर साईकिल पल्सर बिना नम्बर की एवं 20 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर अपराध पूंजीवाद कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बीआर वर्मा, सउनि कमलेश सावनेर, सउनि पुरनसिह मण्डलोई, प्रआर 85 बुधीया सादौ, आर 69 रेवाराम, आर 100 दिपक आर 377 सतीष, आर 597 अंतिम, का सराहनीय कार्य रहा।