लाखो की सुपारी ओर ट्रक जप्त 4 हिरासत में

सेंधवा

मुखबिर की सूचना पर लाखों रुपए की कच्ची सुपारी से भरे ट्रक को आरोपियों के साथ पकड़ा, चार आरोपी पुलिस की हिरासत में ,ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 पर पकड़ा ट्रक, महाराष्ट्र से इंदौर की ओर जाने वाले ट्रक माल समेत चुराकर ले जाने के मामले में चार को पुलिस ने पकड़ा ट्रक क्रमांक जीजे 31 टी 0579 मैं कच्ची सुपारी की बोरियां भरी हुई थी महाराष्ट्र से इंदौर की तरफ ले जा जा रहा था ट्रक मुखबिर की सूचना पर ट्रक को नाकाबंदी कर सेंधवा बाईपास से पकड़ा गया आरोपी गुजरात के रहने वाले पुलिस के मुताबिक 32 लाख ₹40000 का कच्ची सुपारी का माल भरा हुआ था मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी

विस्तार से

दिनांक 10/7/20 को मुखबीर के द्वारा सूचना मिली की कुछ अपराधी लोग ट्रक न.जी.जे. 31 टी 0579 मैं कच्ची सुपारी की बोरिया ट्रक सहित चुराकर सागवी महाराष्ट्र से इन्दौर तरफ ले जा रहा है उक्त मुखबीर सुचना को पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री निमिष अग्रवाल को अवगत कराया गया एवं तत्काल कार्यवाही बाबद निर्देश प्राप्त हुए। तत्पशचात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती सुनिता रावत एवं अनुविभागीय अधीकारी सैधवा तरुणेन्द्र सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण हमराह फोर्स सउनि संजीव पाटील, प्रआर 366 अशोक यादव आर 603 सुनिल , आर 319 मुकेश गिरवाल के रवाना होकर चेतन ढाबे के सामने एबी रोड पिपलधार सैधवा पर चैकिंग नाका बंदी की गई। थोड़ी देर पश्चात शिरपुर तरफ से एक ट्रक जी.जे. 31 टी 0579 आता हुआ दिखाई दिया जिसको की नाकाबंदी स्टापर लगाकर रोका ट्रक के ड्रॉयवर का नाम पुछा तो अपना नाम आशिफ पिता अब्दुल अजीज समोल उम 40 साल निवासी मोहम्मदी सोसायटी के पिछे गोधरा गुजरात एवं उसके साथ बैठे व्यक्तियों का नाम पता पुछते 2 इराफान पिता अब्दुल हमीद धुर्वे मुसलमान उम 37 साल निवासी गोधरा कांड एरिया 3 इकबाल पिता सुलेमान पटेल उम 30 साल निवासी गैनि प्लाट गोधरा सामली गुजरात गुजरात 4 संजय पिता वंशराम वर्णकर उम्र 32 साल निवासी ग्राम का होना बताया ट्रक के कागजात एवं माल के बारे में पुछते घबराने लगे फिर गंभीरता से पूछताछ करते पलासनेर ढाबे से ट्रक न. जी.जे. 31 टी 0579 में 64 बोरी कच्ची सुपारी कुल किमती 32 लाख 40 हजार रुपये का माल चुराकर बडौदा गुजरात ले जाना बताया । बाद आरोपीयो सें चोरी का माल ट्रक न. जी.जे. 31 टी 0579 मे 64 बोरी कच्ची सुपारी कुल किमती 32 लाख 40 हजार रुपये का माल को मोके पर पंचानो के समक्ष इस्तगासा क्र. 0/2020 धारा 41(2) जा.फौ. एवं 379 भादवी के तहत माल जप्ती पंचनामा बनाकर जप्त किया गया आरोपीयों को जप्त माल के थाने पर लेकर आये आरोपीयों से चोरी के माल ट्रक के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।