खराब होने से बचाने को वेयर हाउस अफसरों ने स्प्रे पंप लगा गेहूं पर कराया पानी का छिड़काव,अधिकारियों का कहना मानसून सत्र में किटोपचार करना जरूरी

सतीश परिहार की रिपोर्ट

अंजड–वेयर हाउस काॅरपोरेशन द्वारा रखवाए गए गेहूं को वजन बढ़ाने के लिए स्प्रे करने की शिकायत का मामला सामने आया है। इस संबंध में पब्लिक एप के पास पूरी घटना के वीडियो और फोटोग्राफ मौजूद हैं। वेयर हाउस अधिकारियों ने यह कारनामा बुधवार शाम 8 बजे किया। मौके पर मौजूद शिकायत कर्ता युवाओं ने पानी बोरियों पर डालकर गेहूं को भिगोने की शिकायत तहसीलदार अंजड को आज की थी जिसके बाद तहसीलदार ने मौके पर वेयर हाउस के मंडी गोदाम क्रमांक 13 में जाकर गेंहू के स्टेक का निरीक्षण किया जिसके बाद बोरीयों का वजन करवाकर मौका पंचनाया बनाया गया। वहीं मौके पर मौजूद वेरर हाउस अंजड के प्रबंधक और नागरिक आपूर्ति निगम के मनोहर गिते से तहसीलदार अंजड ने गेहूं और अन्य अनाज को फिवीकेशन करने के तरीकों के बारे मैं जानकारी ली वेयर हाउस अंजड के प्रबंधक मोहन मेहसन ने तहसीलदार को बताया मानसून सत्र में गेहूं को किंटों से बचाने के लिए मैलाथियान किटनाशक और सल्फास का उपयोग करना होता है, वहीं शासन को गेंहू में घट ना लगे और भंडारण किये अनाज की क्वालिटी किडों की वजह से खराब न हो उसके लिए कल किटनाशक दवाओं का प्रयोग किया गया था। वहीं वेयर हाउस प्रबंधक का कहना पडा कि कल अनाज भरी गाडियों की आवक ज्यादा होने से कल स्प्रेयर करने में देरी हुई थी। वहीं तहसीलदार अंजड राजेश कोचले ने शिकायत के आधार पर स्प्रेयर किये गये गेंहू के स्टाक में से एक बोरी को तुलवाकर उसका वजन नोट करते हुए
भंडारित गेंहू और अन्य अनाजों पर कितने समय में और उससे संबंधित सभी रिकार्ड लेकर वेयर हाउस प्रबंधक मोहन मेहसन को अपने कार्यालय में लेकर आने की बात कहते हुए मौके पर मौजूद शिकायत कर्ता सचिन यादव और अन्य युवाओं के समक्ष पंचनामा बना कर एसडीएम राजपुर को अवगत करवाया गया।

वेयर हाउस प्रबंधक मोहन मेहसन ने बताया- मानसून में भंडारण किये हुए गेहूं पर मैलाथिन दवा का कराया था स्प्रे, कल आवक ज्यादा होने से देर शाम तक काम चलते रहा,विधि अनुसार हमारे द्वारा रजिस्टर मेंटेन किया जाता है, किटनाशक और अभी तक इस्तेमाल किये गये सल्फास की बोतलें भी खाली और भरी का रिकार्ड बनता है