नीवाली
वैश्विक कोरोना महामारी के तहत जहां पूरा विश्व परेशान है वहीं ग्राम भी इसमें अछूता नहीं चाहे रोजगार हो या जीवन यापन हर मानव कहीं ना कहीं परेशान है कहीं ज्यादा तो कहीं कम ऐसे में हर देशवासियों का दायित्व है कि एक दूसरे की मदद करते हुए इस महामारी के संकट में सहारा बन वैश्विक महामारी से डटकर मुकाबला करें इसके चलते घर वापसी मजदूरों का सहारा बना सामाजिक संस्थाओं का एक साझा मंच मध्यांचल फोरम मध्य प्रदेश एवं इसको कार्यान्वित करने में लगे नवजीवन सेंधवा सर्वोदया मध्य प्रदेश मदद की चेन कड़ी से जुड़े युवा साथी जिन्होंने भारत के सपनों को साकार करने क्षेत्र के ग्राम कुसम्या नानी जरी एवं तलाव एक कदम आत्मनिर्भर ग्राम की ओर बढ़ा जहां 50 से अधिक परिवार जो घर वापसी की मार झेल रहे हैं उन्हें राहत सामग्री प्रदान करते हुए उन्हें कुटीर उद्योगों के माध्यम से ग्राम को आत्मनिर्भर बनाने का सपना साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित करने का छोटा सा प्रयास कर आत्मनिर्भर ग्राम की ओर एक कदम बढ़ाने का प्रयास कर रहा है वहीं वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रति जन जागृति अभियान चलाकर ग्रामीणों को इस महामारी से बचाव के तरीके 2 गज की दूरी मुंह पर मास्क बार-बार हाथ सफाई ग्राम में राहत सामग्री बांटने पहुंचने निवाली के सामाजिक कार्यकर्ता कस्तूरबा आश्रम की निर्देशिका सुश्री पुष्पा सिन्हा राजेंद्र भाई शर्मा अविचल शर्मा पवन शर्मा आदि उपस्थित थे