अंजड-शहर में 1 जुलाई से प्रारंभ किल कोरोना अभियान के छंटे दिवस सिविल अस्पताल के अलग अलग दलों ने लगभग 1919 घरो में दस्तक देकर 10346 लोगो की स्क्रीनिंग की है। इस दौरान दल के सदस्यों ने विभिन्न बीमारियों से ग्रस्ति संदिग्धो की पहचान की है। जिसमें 11 कोविड संदिग्ध, मलेरिया एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित के रूप में चिन्हांकन किया गया है।
प्रति बुधवार लगने वाले परिक्षण केंम्प के अलावा सोमवार को एक पृथक से केम्प लगाकर किल कोरोना में चिंन्हींत लोगों के सेम्पल लेकर बडवानी जांच हेतु भेजे गये है। जांच टीम मे आए डाँक्टर प्रतिक मालवीया से प्राप्त जानकारी अनुसार इस सर्वे के दौरान अभी तक कोविड़ संदग्धि के रूप में 13 लोगो का सेम्पल लेकर जाॅच हेतु भेजा गया है। साथ ही इन लोगो को होम क्वारेटाइन करवाया गया है।
उल्लेखनीय है कि घर – घर जाकर सर्वे कर रही पायलट टीम सर्वे के दौरान जहाॅ कोरोना वायरस के लक्षणों से ग्रस्ति व्यक्ति को फीवर क्लिनिक भेजेगी वहीं मलेरिया, डेंगू, डायरिया बीमारियों की जानकारी एवं उससे बचाव के बारे में भी लोगो को जागरूक करेगी। साथ ही इन बीमारियों से ग्रस्ति लोगो को उसी समय आवश्यक दवाईयाॅ भी दि जा रही है।