सामाजिक सरोकार में सदैव अग्रणी अग्रवाल समाज

बड़वानी अग्रवाल समाज की युवा इकाई ने निशुल्क मास्क थाना प्रभारी श्री राजेश यादव को सोपे हेमंत अग्रवाल ने बताया कि नगर में पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल के निर्देश में जगह जगह बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों पर चलानी कार्यवाही की जा रही है इसमें समन्धित को समझाइश एवम चालान बना कर छोड़ दिया जाता था अब अग्रवाल समाज युवा इकाई द्वारा 2000 मास्क दिए गए है जिससे चलान बनाने के बाद उन्हें निशुल्क मास्क दिया जाएगा भविष्य में अगर ओर मास्क की आवश्यकता होगी तो वह भी उपलब्ध कराए जायंगे उक्त कार्यक्रम में शोभित अग्रवाल,सजल अग्रवाल,पूर्व अग्रवाल,गीतेश अग्रवाल एवम प्रदीप मौजूद थे