सेंधवा
जहां एक तरफ सारी दुनिया में लोग कोरेना वायरस के कारण एक दूसरे को छूने के डर से दूर भाग रहे है वही दूसरी ओर सेंधवा की मानव सेवा समिति के संचालक नीलेश जैन राजेश शर्मा और उनकी टीम ने सेंधवा sdm धनश्याम धनगर के प्रयासों से एक ओर अनुकरणीय कार्य किया है प्रताभगंज सत्संग भवन के पास ओटले पर गंदगी में पड़े लावलिस बुजुर्ग दृष्टिहीन शंकर जाधव उम्र 65 वर्ष को अपना धर वद्धाश्रम आशाग्रम टस्ट बड़वानी भिजवाया ज्ञात है कि पूर्व में 17 मार्च को मानव सेवा समिति ने शंकर जाधव को नहलाधुला कर दाढ़ी कटिंग बनवाकर साफ स्वच्छ कपड़े पहनवाये ओर उनके रहने के स्थान को साफ करवाया था उसके बाद समिति के नीलेश जैन और राजेश शर्मा ने sdm धनश्याम धनगर जी से बात की ओर sdm साहब ने तुरंत ही बड़वानी ट्रष्ट के पदाधिकारियों से बात कर समिति को लेटर लिख कर दिया ज्ञात है कि कुछ महीने पूर्व ही उसके बेटे मोहन जाधव का निधन हो गया था और मानव सेवा समिति के नीलेश जैन द्वारा उसका अंतिम सस्कार किया गया था बेसहारा बुजुर्ग शंकर जाधव शारीरिक रूप से असक्षम व दृष्टिहीन तथा बेसहारा होने के कारण उनकी स्थिति दिनोदिन बदतर होती जा रही थी। आसपास के लोगो एवम राह चलते लोगो की मदद ही उनके जीने का सहारा थी। अब वह अच्छी जिंदगी जी सकेगा आज वह बहुत खुश नजर आ रहा था आज बड़वानी ले जाने के समय Sdm धनश्याम धनगर तहसीलदार s r यादव नायब तहसीलदार मुकेश मचार मानव सेवा समिति के नीलेश जैन राजेश शर्मा मानवीय कार्य मे राजेश शर्मा सतीश चौहान सद्दाम शाह सतीश राजपूत अनिल ठाकरे गोपाल चौधरी अभयसिंह चौहान इस मानवीय कार्य के दौरान मौजूद थे