शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन कर सजगता का पालन करें बचेंगे आप कोरोना से

बड़वानी – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दिन ब दिन अपना आकार बदलता है, जिसके चलते फिलहाल इसका वैक्सिन बनाने में पूरी दुनिया के विशेषज्ञों को परेशानियां आ रही है। कोरोना वायरस का आकार-प्रकार व उसकी शक्ति आज कुछ ओर है, तो कल उसका रंग-रूप कुछ ओर होता है, जिसे समझने में समय लग रहा है। उक्त अनुभव शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ हुए इंदौर के डॉ इजहार मुंशी ने जिले के चिकित्सकों से सांझा किए। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के स्टॉफ से इस महामारी से लडऩे को लेकर कई महत्वपूर्ण टीप्स भी सांझा किए। डॉ मुंशी ने बताया कि बड़वानी के चिकित्सकों से अनुभव सांझा करने के सम्बंध में जिला अस्पताल से मुझे पत्र प्राप्त हुआ था।

मप्र के पहले प्लाज़मा डोनर है डॉ मुंशी

संभवत: मध्यप्रदेश के पहले प्लाज़मा डोनर डॉ इजहार मुंशी इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे ट्रीटमेंट को लेकर कलेक्टर अमित तोमर से भी चर्चा की। डॉ मुंशी ने देशवासियों सहित बड़वानी वासियों की सुरक्षा के लिए भी चिकित्सकों का जिला प्रशासन को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कोरोना वायरस के लक्षण बताते हुए इससे बचने के उपाए भी बताए। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति अपने रोजमर्रा के कार्यों को करने में शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्यता से करें तो वह इस महामारी से अपनी सुरक्षा कर सकता है। इस दौरान डॉ आरसी चोयल का भी विशेष सहयोग रहा।