पाटी :- शुक्रवार को थाना पर सूचना मिली कि अज्ञात बदमाशों ने बकरे चोरी कर ले भागे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची, सूचनाकर्ता रूपचंद कौशल ने पुलिस को बताया देरवालीया रोड स्थित नए बैल बाजार में रहता हूँ, वही पर मेरी किराना की दुकान भी है, मैं अपनी दुकान पर बैठा था, मेरे पास 3 बकरे व एक बकरी है,मेरे बकरे व बकरी घर के सामने घास खा रही थी, की अचानक एक सफेद रंग की कार एमपी 09 सीएम 0337 रुकी उसमें से एक आदमी उतरा जो मक्का के दाने मेरे बकरे को खिलाने लगा और अचानक लाल कलर का बकरा उठाकर कार में लेकर भागा, मैंने देखा तो मेरा सफेद रंग का बकरा भी वहां नहीं था, में तत्काल कार का नंबर देखा और नम्बर लिख लिया, इसके बाद थाने पर तत्काल सूचना दी, सूचना में कार का नम्बर भी दिया। पुलिस ने तत्काल कार की जांच शुरू कर दी, वही कार बोकराटा की ओर जाने की सूचना मिली, पुलिस ने बोकराटा में ग्रीड के पास से चोरों को घेराबंदी कर पकड़ा, वही चोरी करे हुए बकरे भी जब्त किए। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो चोरों ने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस ने बताया कि 3 आरोपी के पास से शिफ्ट कार व 2 बकरे जब्त तीनो आरोपियों को आज शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। वही बकरों की कीमत करीब 25000 बताई। पुलिस ने आरोपियों के नाम सुलमेन पिता अब्दुल मनान शेख जाति मुस्लिम उम्र 25 वर्ष निवासी उज्जैन,धर्मेन्द्र पिता मांगीलाल जाति लोधी ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी टोटकला देवास , रिजवान पिता मजहर अली जाति मुस्लिम उम्र 45 वर्ष निवासी खजराना मालिमार कॉलनी 117 इंदौर का होना बताया। कमल खरते पाटी