पाटी :- कोरोना महामारी इन दिनों में जिले सहित गांवों में लगातार तेजी से फैल रही है, वही पाटी क्षेत्र कोरोना महामारी से सुरक्षित है, जिसके चलते आज पाटी नगरवासी व व्यापारी संघ ने तहसीलदार आशा परमार को आवेदन देकर कहा कि पाटी में गुरुवार को हाट बाजार का दिन रहता है,हाट बाजार के लिए बाहर से व्यापारी आते हैं जिसके कारण कोरोना महामारी फैलने का भय अधिक बना हुआ है, वही क्षेत्र के गांव-गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग हाट बाजार के लिए नगर में पहुँचते है, जिसके कारण सोशल डिस्टेन्स का पालन भी नहीं हो रहा है, इससे भी कोरोना महामारी फैलने का भय बना हुआ है, इसलिए नगरवासी व व्यापारी संघ ने निर्णय लिया कि गुरुवार को पूरा बाजार बंद रहेगा, वही पाटी क्षेत्र के आसपास गुरुवार के अलावा अन्य दिन लगने वाले हाट बाजार भी बन्द रहेंगे, व्यापारी संघ अध्यक्ष मला यादव ने बताया कि इस दौरान अगर कोई दुकानदार दुकान खोलता है तो उस पर चालानी कार्रवाई की जायेगी, यह निर्णय व्यापारी संघ ने लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी सहित व्यापारी संघ मौजूद रहे।