सेंधवा-प्रमोद सैनीकरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले अधिकारियों को मानव अधिकार संघटन के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान पत्र भेट किये गए।
करोना योद्धाओ द्वारा सेंधवा1 विकास खंड में करोना के संक्रमण को फैलने से रोकथाम करने के लिए सही समय पर उठाए गए सार्थक प्रयासों से अन्य विकास खंडो की तुलना में सेंधवा विकास खंड में करोना संक्रमण अपना प्रभाव व पैर पसारने में कमी आयी है। मानव अधिकार संघठन ने एसडी एम घनश्याम धनगर एसडीओपी टी एस बघेल तहसीलदार एस आर यादव सीएमओ मधु चौधरी शहर टी आई तुरसिंह डावर बीएमओ ओ एस कनेश बीपीएम मोहन वाघरे को उनके कार्यालय में पहुच कर सम्मान पत्र भेट किये इस अवसर पर संघठन के जिलाध्यक्ष हिमांशु जोशी प्रमोद सैनी मनीष पालीवाल जगदीश वाघरे अंतिम बाला शर्मा मौजूद रहे