बड़वानी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज प्रदेश भर के दसवीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए जिसमें बड़वानी जिले की कुमारी मुस्कान पिता पवन रावत द्वारा प्रदेश में सातवें रैंक हासिल की गई जानकारी के मुताबिक जारी सूची में 156 वे नंबर पर मुस्कान का नाम दर्ज है मुस्कान ने प्रथम श्रेणी अर्जित करते हुए 300 में से 297 अंक प्राप्त कर सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है मुस्कान नर्मदा कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्री राम नगर कसरावद की छात्रा हैै बड़वानी जिले के लिए गौरव का विषय है कि छात्रा ने अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन किया है